भभुआ, दिसम्बर 10 -- बोले भभुआ, गलत लेवल पर नाली बनी मुसीबत, मुख्य नाला में नहीं पहुंचता है पानी अब पानी को पंप से लिफ्ट कर मुख्य नाले में भेजने की बनी नई व्यवस्था स्थानीय लोगों में गुस्सा, अभियंताओं पर कार्रवाई की उठने लगी है मांग भभुआ, नगर संवाददाता। नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 7 में स्थित प्रखंड कार्यालय के सामने वर्षों से जलजमाव की समस्या बनी हुई है। यहां से गुजरने वाला नाला आगे जाकर कचहरी रोड के मुख्य नाले में गिरता है, लेकिन तकनीकी त्रुटि और गलत लेवल के कारण प्रखंड कार्यालय क्षेत्र का पानी बीच में ही रुक जाता है। स्थानीय लोगों के अनुसार वार्ड 7 से निकलने वाले नाले का लेवल कचहरी रोड के मुख्य नाले की तुलना में काफी नीचे है, जिसके कारण पानी मुख्य नाले तक पहुंच ही नहीं पाता और बीच रास्ते में डंप होकर आसपास फैल जाता है। जैसे ही मामू...