गुड़गांव, जुलाई 9 -- गुरुग्राम। गलत लेन में वाहन चलाने वालों के खिलाफ यातायात पुलिस ने अभियान चलाकर पिछले महीने में 4749 वाहन चालकों के चालान किए हैं। इनके ऊपर करीब 36 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। यह अभियान सहायक पुलिस आयुक्त, यातायात सत्यपाल यादव के नेतृत्व में चलाया गया। उन्होंने बताया कि ▪️गुरुग्राम पुलिस का उद्देश्य यातायात का संचालन व्यवस्थित व सुगम बनाकर गुरुग्राम की सड़कों पर वाहनों का संचालन सुगम व सुरक्षित करना है। सड़क हादसों का एक मुख्य कारण गलत लेन में वाहन चलाना और अचानक लेन बदलना भी हैं। इस तरह की दुर्घटनाएं न हो इसके लिए नियमित रूप से लोगों को विभिन्न माध्यमों से समय-समय पर विशेष जागरूकता अभियान चला रहे हैं। ट्रक ड्राइवरों, कंपनियों के कर्मचारियों, बस ड्राइवरों, स्कूल की बसों के ड्राइवरों व ऑटो रिक्शा चालकों को यातायात न...