नई दिल्ली, नवम्बर 11 -- क्या आपने कभी किसी रिश्ते में उलझन महसूस की है? वो उलझन जब समझ ही नहीं आता कि हम सही रिश्ते में हैं या गलत रिश्ते में। हमारा दिल कुछ कह रहा होता है और दिमाग कुछ और। आमतौर पर कपल्स के बीच ऐसा अक्सर होता है, जब वो समझ ही नहीं पाते कि सामने वाला उनके लिए सही है भी या नहीं। दिल और दिमाग की इस कश्मकश के बीच आपकी बॉडी भी आपसे कुछ कह रही होती है। जी हां, आपका शरीर भी आपको कुछ साइन देता है, जब आप एक गलत रिश्ते में होते हैं। लाइफ कोच और थेरेपिस्ट डॉ पूनम त्यागी ने ऐसे ही कुछ साइन के बारे में बताया है, जो आपको कभी इग्नोर नहीं करने चाहिए।गलत रिलेशनशिप में बॉडी देती है ये साइन डॉ पूनम कहती हैं कि आपका माइंड भले ही वो बात अभी एक्सेप्ट करने को तैयार ना हो, लेकिन आपका शरीर ये समझ जाता है कि आप एक गलत रिश्ते में हैं। हममें से ज्या...