कौशाम्बी, जून 6 -- कलक्ट्रेट स्थित सम्राट उदयन सभागार में शुक्रवार को डीएम मधुसूदन हुल्गी ने सम्बन्धित अधिकारियों के साथ जिला स्वास्थ्य समिति की समीक्षा बैठक की। इस दौरान उन्होंने गलत रिपोर्टिंग करने वाले स्वास्थ्य शिक्षाधिकारियों प्रतिकूल प्रविष्टि देने के निर्देश सीएमओ डॉ. संजय कुमार को दिया। बैठक में उन्होने जननी सुरक्षा योजना, चिकित्सकों एवं सीएचओ की उपलब्धता, आशा कार्यक्रम, आशा भुगतान, जननी सुरक्षा, परिवार कल्याण कार्यक्रम, जननी शिशु सुरक्षा, विटामिन बर्थ डोज, मंत्रा पोर्टल, मातृ मृत्यु समीक्षा, टीकाकरण कार्यक्रम, एएनसी चेकप एवं आभा आईडी योजना सहित आदि अन्य योजनाओं की बिन्दुवार समीक्षा की। उन्होंने कहा कि सभी प्रभारी चिकित्साधिकारी, एएनएम एवं आरबीएसके की टीम गांव में भ्रमण कर गर्भवती महिलाओं (एचआरपी) के बारे जानकारी प्राप्त करें कि उ...