मैनपुरी, फरवरी 15 -- भाकियू टिकैत के पदाधिकारियों ने शनिवार को तहसील में धरना-प्रदर्शन किया और एसडीएम को सात सूत्रीय मांगों का ज्ञापन दिया। एलाऊ के लेखपाल कानूनगो को तत्काल क्षेत्र से हटवाए जाने की मांग की है। तहसील अध्यक्ष धीरेंद्र सिंह के नेतृत्व में एसडीएम कोर्ट परिसर में पूरे दिन धरना-प्रदर्शन हुआ और प्रदेश सरकार के विरुद्ध नारेबाजी की गई। किसान पदाधिकारियों ने कहा कि खतौनी में की गई गलतियों को लेखपाल स्वयं सही करें। इसके लिए किसान को व्यर्थ भागदौड़ न करवाई जाए। गलत रिपोर्ट देने पर लेखपाल, कानूनगो को दंडित किया जाए। फर्जी पट्टे निरस्त किए जाने के साथ ही जिस किसान पर आधार कार्ड नहीं है, उन्हें भी बिजली कनेक्शन दिलाए जाएं। फसलों व किसानों के लिए समस्या बन चुके आवारा गोवंशों को गोशाला भेजा जाए। एसडीएम संध्या शर्मा ने किसान पदाधिकारियों क...