उन्नाव, सितम्बर 3 -- चकलवंशी,संवाददाता। स्वास्थ्य विभाग ने मानक विहीन अल्ट्रासाउंड सेंटरों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। हसनगंज तहसील क्षेत्र में मियागंज स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सामने वैष्णवी अल्ट्रासाउंड सेंटर को प्रशासन ने सील कर दिया है। यह कार्रवाई ग्रामीणों की शिकायत के बाद की गई। ग्रामीणों ने एसडीएम हसनगंज को शिकायती पत्र दिया था। उन्होंने बताया कि सेंटर पर डॉक्टर की अनुपस्थिति में अप्रशिक्षित लोग अल्ट्रासाउंड कर रहे हैं। साथ ही, मरीजों को सही रिपोर्ट नहीं दी जा रही है। क्षेत्र में संचालित मानक विहीन अल्ट्रासाउंड सेंटर मरीजों को गलत जांच रिपोर्ट देते हैं। कई बार मरीज रिपोर्ट के आधार पर इलाज करवाते हैं और बीमारी बढ़ जाती है। क्षेत्र में मियागंज अस्पताल के सामने संचालित वैष्णवी अल्ट्रासाउंड सेंटर पर ग्रामीण लंबे समय से गल...