बस्ती, अगस्त 27 -- बस्ती। विकास खंड बनकटी के बेहिल निवासी गंगाराम यादव ने आईजीआरएस पर शिकायत किया कि उनके गांव में फागिंग नहीं हुई है। गांव में काफी गंदगी है। इस कारण काफी संख्या में मच्छर हो गए हैं। मच्छरों के चलते बीमारी हो रही है। उनकी इस शिकायत पर संबंधित कर्मियों ने शिकायतकर्ता से बात किया। वार्ता करने वाले ने आश्वासन दिया कि जल्द ही फागिंग करा दी जाएगी। आप कार्रवाई होने का फीड बैक दे दीजिएगा। गंगाराम का आरोप है कि शिकायत और वार्ता के 10 दिन बाद भी गांव में फागिंग नहीं हुई। इस पर लखनऊ से शिकायत संबंधी फीडबैक लिया गया। फीडबैंक में मैंने जानकारी दी कि गांव में फागिंग नहीं हुई है। इस पर फीडबैक लेने वाले ने बताया कि शिकायत का निस्तारण कर यह बताया गया है कि फागिंग हो गई। निगेटिव फीडबैक जाते ही मंगलवार को गांव में स्वास्थ्य विभाग से जुड़ी ...