बलरामपुर, मई 17 -- बलरामपुर, संवाददाता। जनमानस की शिकायतों एवं समस्याओं के प्रभावी निराकरण को लेकर जिले के तीनों तहसीलों में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। उतरौला तहसील में डीएम पवन अग्रवाल व पुलिस अधीक्षक विकास कुमार की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन हुआ। डीएम व एसपी ने फरियादियों की शिकायतें सुन उनके निस्तारण को लेकर अधिकारियों को निर्देशित किया। डीएम पवन अग्रवाल ने कहा कि भूमि विवाद मामलों में पुलिस व राजस्व टीम एक साथ मौके पर जाकर गुणवत्तापूर्ण समस्या का निस्तारण कराए। इसमें किसी प्रकार की हीलाहवाली बर्दाश्त नहीं की जाएगी। गलत रिपोर्टिंग करने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई तय है। यहां पर कुल 36 मामले आए, जिसमें से मौके पर दो का निस्तारण कराया गया। एपी विकास कुमार ने कहा कि छोटे-छोटे मामले बड़े विवाद का कारण बन जाते ह...