बोकारो, जून 28 -- चास, विश्वजीत झा । बोकारो में दाखिल-खारिज व म्यूटेशन को लेकर अब रैयतों को काफी सहूलियत होनेवाली है। अब जमीन खरीद के बाद म्यूटेशन में किसी प्रकार का धांधली और अनियमितता करना मुश्किल हो जाएगा। चास अंचल सहित जिले के अन्य प्रखंडों में दाखिल खारिज में अनियमितता की शिकायत के बाद ठोस कार्रवाई की जा रही है। लगातार लोगों की शिकायत मिलने के बाद अब बोकारो जमीन का जियो टैगिंग किया जाएगा। ताकि एक ही जमीन की बिक्री बार बार न किया जा सके। बोकारो में सरकारी, वन भूमि के जमीनों पर भी म्यूटेशन को लेकर अब भी कई मामले कोर्ट में विचाराधीन है। सबसे अधिक मामले चास, चंदनकियारी, पेटरवार क्षेत्र में है। नए निर्देश के बाद क्षेत्र के जमीन का म्यूटेशन को लेकर अंचल के राजस्व उप निरीक्षक जियो टेगिंग करेंगे। इसके बाद संबंधित जमीन का म्यूटेशन संबंधित काम...