शामली, दिसम्बर 10 -- एसआईआर में फार्म में गलत एंट्री के कारण फौजिया पत्नी जावेद प्रविष्ट सही कराने के लिए दफ्तरों केचक्कर काट रही है। फौजिया कहना है कि उसका नाम वर्तमान मतदाता सूची में थानाभवन विधानसभा क्षेत्र जलालाबाद के भाग संख्या 110 की क्रम संख्या 482 पर अंकित है, जबकि वर्ष 2003 की मतदाता सूची में फौज़िया का नाम इसी विधानसभा के भाग संख्या 119 की क्रम संख्या 267 पर दर्ज है। आरोप है कि शामली विधानसभा क्षेत्र के कांधला के बूथ संख्या 301 की किसी अन्य फौजिया के नाम से 2003 के डेटा की गलत मैपिंग कर दी है जिसके चलते ऑनलाइन प्रक्रिया अटक गई। बूथ लेवल अधिकारी कुलदीप द्वारा फौज़िया का गणना प्रपत्र ऑनलाइन जमा करने का प्रयास किया गया, लेकिन नाम गलत तरीके से 2003 की सूची में । कैटेगरी में लिंक होने के कारण आवेदन सबमिट नहीं हो पा रहा है। तकनीकी बाधा ...