कानपुर, मई 19 -- कानपुर। वरिष्ठ संवाददाता बिजली संकट के खिलाफ कांग्रेसियों ने आवाज बुलंद की है। नगर ग्रामीण कांग्रेस कमेटी ने केस्को मुख्यालय में प्रबंध निदेशक सैमुअल पॉल एन को समस्याओं के निदान के लिए ज्ञापन दिया। अध्यक्ष संदीप शुक्ला ने कहा कि बिजली अघोषित कटौती से जनता का बुरा हाल है। गलत मीटर रीडिंग, स्मार्ट मीटर की समस्या, झूलते बिजली के तार समेत कई समस्याओं के समाधान की मांग की। केस्को एमडी ने समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया। गलत मीटर रीडिंग पर कहा कि लिखित शिकायत दीजिए तो उस मीटर के साथ एक अन्य चेकिंग मीटर लगाकर देखेंगे। अगर दोनों में अंतर आया तो मीटर बदला जाएगा। शहर में कटियाबाजी बहुत है, इससे भी ट्रांसफॉर्मर पर लोड बढ़ रहा है। भूधर नारायण मिश्रा, हर प्रकाश अग्निहोत्री, नरेश चंद्र त्रिपाठी, प्रीति दीक्षित, रामचन्द्र गुप्ता, अनु...