बस्ती, सितम्बर 16 -- बस्ती, निज संवाददाता। विकास खंड साऊंघाट स्थित ग्राम पंचायत केसवारा के प्रधान दिलीप कुमार का वित्तीय एवं प्रशासनिक अधिकार प्रतिबंधित कर दिया गया है। यह कार्रवाई डीएम ने पंचायतीराज अधिनियम के तहत की। इनकी शिकायत ग्रामीणों ने डीएम से की थी। डीएम ने जिलास्तरीय अधिकारियों से जांच कराया। जांच में पाया गया कि पांच वर्ष पहले कराए गए काम का फर्जी तरीके से भुगतान ले लिया। ग्राम पंचायत केशवारा के तेनुआ निवासी अतुल कुमार चौधरी और करीब 50 से अधिक ग्रामीणों ने डीएम को शिकायती-पत्र दिया। शिकायती-पत्र में ग्राम प्रधान और सचिव पर विकास कार्य में अनियमितता का आरोप लगाया। इस आरोप पर डीएम ने छह दिसंबर 2024 को जिला लेखा परीक्षा अधिकारी को जांच सौंपा। जांच अधिकारी ने 27 दिसंबर को जांच रिपोर्ट सौंपा। जांच रिपोर्ट में जिला लेखा एवं परीक्षा अ...