जमशेदपुर, मार्च 2 -- भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता लालजीत राम और सहायक अभियंता राजेश बास्की बुरे फंसे हैं। सर्किट हाउस में बिना काम कराए भुगतान मामले में जांच रिपोर्ट दो सदस्यीय टीम ने उपायुक्त को सौंप दी है। इसमें बताया गया कि वहां पूर्व में जो दो काम हुए थे, उसमें से एक तो जांच में सही पाया गया, जबकि दूसरा काम कराए बिना भुगतान की पुष्टि हुई है। इसके कारण उपायुक्त अनन्य मित्तल ने राम और बास्की के निलंबन और विभागीय कार्यवाही शुरू करने की अनुशंसा की है। उपायुक्त ने यह अनुशंसा दो सदस्यीय जांच टीम की रिपोर्ट के आधार पर की है। इस टीम में पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता दीपक सहाय और कार्यपालक दंडाधिकारी सह एनडीसी डेविड बलिहार शामिल थे। जांच के दौरान लालजीत राम को भी साथ में रखा गया था। उल्लेखनीय है कि करीब तीन साल पहले तत्कालीन ...