धनबाद, अप्रैल 6 -- धनबाद, विशेष संवाददाता। जिला परिषद की पूर्व सदस्य सह कांग्रेस नेत्री दुर्गा दास को गलत ब्लड ग्रुप का रक्त चढ़ाए जाने के आरोपों की जांच की मांग की गई है। जिला बीस सूत्री के उपाध्यक्ष ब्रजेंद्र सिंह ने पीएमसीएच से अधीक्षक तथा मेडिसिन विभाग के डॉ यूके ओझा से मामले की जांच करने का अनुरोध किया है। उन्होंने कहा कि दुर्गा दास के पास दवा की जो पर्ची दी गई है उसमें ओवर राइटिंग है। देखने से लगता है कि बी पोजेटिव ब्लड चढ़ाया गया है, जबकि दुर्गा दास का ब्ल़ड ग्रुप ओ पोजेटिव है। दुर्गा दास की तबीयत अभी भी पूरी तरह से ठीक नहीं हुई है। विशेष निगरानी में रख कर पीएमसीएच में ही पूरा इलाज किया जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...