शाहजहांपुर, जनवरी 31 -- शाहजहांपुर, संवाददाता। विद्युत निगम में हो रहे कार्यों के औचक निरीक्षण करने आए मुख्य अभियंता ने जिले के कई जगह कमियां मिलने पर कर्मियों पर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। गुरुवार को मुख्य अभियंता राघवेंद्र ने जलालाबाद डिवीजन के मदनापुर विद्युत उपकेंद्र क्षेत्र में कैंप का निरीक्षण किया। जहां एक उपभोक्ता के गलत बिल की शिकायत पर मुख्य अभियंता ने एक्सईएन से जानकारी की तथा मौके पर बिल सही कराकर जमा कराया। उन्होंने मामले में उपभोक्ता को परेशान करने की बात कहकर एसडीओ की लापरवाही पर नोटिस जारी करने के लिए एसई को निर्देश दिए। वहीं उन्होंने तिलहर डिवीजन में निरीक्षण कर खराब मीटर की समस्याओं के बारे में जानकारी की। जिस पर कई उपभोक्ताओं के मीटर खराब पाए जाने पर मुख्य अभियंता ने जिम्मेदार अधिकारियों की जिम्मेदारी तय करने के निर्द...