संभल, मई 16 -- भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को को पंवासा विद्युत वितरण उपखंड कार्यालय पहुंचकर मीटर रीडरों की मनमानी, खराब मीटरों और गलत बिलिंग को लेकर उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में आरोप लगाया गया कि गांवों में अधिकांश घरेलू मीटर खराब पड़े हैं और मीटर रीडर उपभोक्ताओं पर लोड से अधिक बिजली बिल थोप रहे हैं। इससे ग्रामीण उपभोक्ताओं को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं, कुछ मीटर रीडर उपभोक्ताओं से बिल कम कराने के नाम पर सुविधा शुल्क की भी मांग कर रहे हैं। किसानों ने भीषण गर्मी में किसानों को भरपूर बिजली आपूर्ति देने, 11000 वोल्ट की जर्जर लाइनों को तत्काल बदलने, ओवरलोडिंग के कारण खराब हो रही मोटरों की समस्या दूर करने के लिए नए ट्रांसफार्मर (टीएफ) लगाए जाने, मनमानी करने वाले मीटर रीडरों के खिलाफ स...