रांची, नवम्बर 18 -- ठाकुरगांव, प्रतिनिधि। ठाकुरगांव-कांके सबस्टेशन बिजली ऑफिस द्वारा उपभोक्ताओं को इन दिनों गलत बिजली बिल भेजे जाने से ग्रामीणों में रोष है। जानकारी के अनुसार, कई महीनों से मानदेय न मिलने के कारण 'बिजली मित्र' हड़ताल पर हैं। इसके चलते विभाग बिना मीटर रीडिंग किए ही ऑफिस से गलत बिल भेज रहा है, इससे राज्य सरकार की 200 यूनिट मुफ्त बिजली योजना का भी उल्लंघन हो रहा है। वहीं उरुगुट्टू, पतरातू और ठाकुरगांव सहित कई गांवों के ग्रामीणों का बिल गलत आया है। मंगलवार को पतरातू में हुई बैठक में ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि गलत बिल में सुधार नहीं हुआ तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। इस मामले में कांके एसडीओ पंकज कुमार ने जल्द गलत बिल को सुधारने का आश्वासन दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...