सिद्धार्थ, जुलाई 14 -- सिद्धार्थनगर, हिटी। बिजली उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए गलत बिजली बिल को ठीक कराने सहित अन्य समस्याओं के समाधान के लिए 17, 18 व 19 जुलाई को विशेष अभियान चलेगा। बिजली विभाग की ओर से प्रत्येक वितरण खंड में कैंप लगाकर समस्याओं का समाधान किया जाएगा। यह जानकारी विद्युत वितरण मंडल सिद्धार्थनगर के अधीक्षण अभियंता इं.अजय कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि कैंप में नए संयोजन, भार वृद्धि, खराब मीटर, बिल संशोधन, विधा परिवर्तन, बिल जमा करने एवं अन्य संबंधित कार्यों की शिकायत भी प्राप्त कर उपभोक्ता की समस्या का निराकरण किया जाएगा। कैंप का आयोजन प्रतिदिन सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...