धनबाद, जनवरी 21 -- झरिया, प्रतिनिधि। झरिया शहर में बिजली विभाग से आम जनता काफी परेशान है। लोग विभाग के चक्कर लगाकर थक चुके है। मंगलवार को उपभोक्ताओं ने झरिया बिजली कार्यालय में जाकर अपना रोष जताया। उपभोक्ताओं कहा कि शहरी क्षेत्र में बिजली विभाग के द्वारा गलत बिल से उपभोक्ताओं की परेशानी हो रही है। विभाग की लापरवाही से जनता परेशान हैं। गलत और अधिक बिल आने के बाद लोग उसमें सुधार के लिए बिजली ऑफिस का चक्कर लगा रहे हैं। लेकिन उनकी सुध लेने वाला कोई नहीं है। शहरी क्षेत्र के अधिकांश घरों में स्मार्ट मीटर लगाया जा चुका है। जिस पर आ रहे अनाप शनाप बिल से उसकी विश्वसनीयता पर सवाल उठने लगे हैं। बिल जमा करने के बाद भी बिजली नही मिल रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...