फरीदाबाद, अगस्त 20 -- फरीदाबाद। दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम की सर्कल उपभोक्ता शिकायत निवारण फोरम की मंगलवार को सर्कल कार्यालय में बैठक हुई,इसमें अलग-अलग इलाकों से चार उपभोक्ताओं की गलत बिजली बिलों की शिकायतें पहुंचीं। कार्यकारी अभियंता उर्मिला रानी ने एक सप्ताह के अंदर शिकायतों के निपटारे का आदेश दिया। दयालपुर गांव निवासी मुनीष ने कार्यकारी अभियंता को बताया कि उसका 52 हजार रुपये का बिजली बिल आया है। गलत बिजली बिल को ठीक करवाने के लिए बदरौला उपमंडल कार्यालय में शिकायत दी थी, लेकिन शिकायत के बावजूद उनका बिजली बिल ठीक नहीं हुआ। इसी तरह मुजेड़ी गांव से ओमपाल अपने गलत बिजली बिल की शिकायत लेकर पहुंचा। उनका 79हजार रुपये का गलत बिजली बिल आया है। उन्होंने बदरौला उपमंडल कार्यालय में शिकायत दी थी। फिर भी शिकायत का समाधान नहीं हुआ। इसके अलावा बुआप...