हाथरस, जून 29 -- हाथरस। दी हाथरस मर्चेंट्स चैम्बर की तरफ से अधिशासी अभियन्ता विद्युत वितरण खण्ड प्रथम को औद्योगिक बिजली कनेक्शन के बिलों में त्रुटिपूर्ण गणना के सम्बन्ध एक शिकायत दी गई। जिसमें बताया गया कि हमारे संज्ञान में लाया गया है कि पिछले कुछ माह से औद्योगिक विद्युत संयोजनों के विद्युत बिलों में त्रुटिपूर्ण गणना करके अधिक धनराशि वसूली जा रही है। जिसमें टीओडी की गणना करते समय विभाग द्वारा स्वतः ही टीओडी का समय परिवर्तित कर दिया गया है अर्थात जो टीओडी प्रथम का विद्युत उपभोग यूनिट है उसे टीओडी द्वितीय व टीओडी तृतीय में समायोजित कर अधिक विद्युत व्यय वसूला जा रहा है जोकि विभागीय नियमों के विपरीत है। बिलों में विभाग द्वारा निधारित विद्युत मूल्य पर टीओडी यूनिट की गणना करने पर भी अन्तर आ रहा है। विद्युत बिलों में प्रत्येक माह दी जाने वाली छ...