मिर्जापुर, जुलाई 15 -- मिर्जापुर, संवाददाता। बिजली उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए गलत बिल को ठीक करने के लिए 17 जुलाई से विशेष अभियान चलाया जाएगा। प्रत्येक बिजली उपकेंद्र पर मेगा कैंप लगाकर 17, 18 एवं 19 जुलाई तक नए बिजली कनेक्शन, भार वृद्धि, खराब मीटर, बिल संशोधन, विधा परिवर्तन, बिल जमा करने के साथ ही उपभोक्तओं से जुड़े अन्य समास्याओं का समाधान भी किया जाएगा। विद्युत वितरण मंडल मिर्जापुर के अधीक्षण अभियंता देवेंद्र पचौरिया ने औपचारिक बातचीत करते हुए अपने कार्यालय में सोमवार को बताया कि कारपोरेशन की ओर से उपभोक्ताओं को सही बिल उपलब्ध कराने के लिए हर संभव प्रयास किया। नई बिलिंग एजेन्सीज़ को भी आबद्ध किया गया। साथ ही मीटर रीडिंग में व्यवस्था की गई ताकि बिना किसी मानवीय हस्तक्षेप के बिल रीडिंग हो सके व गलत बिल रीडिंग को कम किया जा सके। उन्होंने ...