नई दिल्ली, मार्च 8 -- नई दिल्ली,प्रमुख संवाददाता। गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय के 2025-26 सत्र के समस्त प्रोग्राम में दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। विश्वविद्यालय ने कहा कि कई अभ्यर्थी जल्दीबाजी में गलत प्रोग्राम कोड का चयन कर रहे हैं। विश्वविद्यालय ने सलाह दी है कि अभ्यर्थी सही प्रोग्राम कोड ही भरें क्योंकि आवेदन करने के बाद प्रोग्राम कोड में बदलाव संभव नहीं है। इससे दाखिले में दिक्कत होगी। आवेदन करते समय 2500 रुपये पंजीकरण शुल्क के रूप में जमा करना अनिवार्य है। कई आवेदक इसे जमा नहीं कर रहे हैं। अनिवार्य पंजीकरण शुल्क जमा नहीं होने की स्थिति में आवेदन निरस्त माना जाएगा। यूनिवर्सिटी की दाखिला प्रक्रिया के निदेशक प्रो. उदयन घोष ने बताया कि ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 31 मार्च 2025 है। इस बारे में विस्तृत...