संभल, जून 3 -- बेरनी-चन्दौसी मार्ग से बनियाठेर होते हुए हाईवे के लिए सड़क निकाली जा रही है। किसानों ने सड़क निर्माण के लिए पैमाइश गलत किए जाने का आरोप लगाया है। इसको लेकर किसान संघर्ष समिति के पदाधिकारी लोकनिर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता से मिले और पैमाइश सही कराने की मांग की। समिति राष्ट्रीय अध्यक्ष रामेश्वर दयाल शर्मा के नेतृत्व में पदाधिकारियों का एक प्रतिनिधिमंडल सोमवार को लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता सुनील प्रकाश से मिला। समिति ने ज्ञापन सौंपकर अवगत कराया कि चंदौसी -मुरादाबाद हाईवे के लिए ग्राम असालतपुर जारई से लगभग दो किलोमीटर आगे वेरनी- चन्दौसी मार्ग सड़क का निर्माण कराया जाएगा। इसके लिए पैमाइश की जा रही है। जो कि उद्योगपति के मिली भगत से गलत की जा रही है। इसकी पैमाइश केंद्र बिन्दु मानकर बीच सड़क से दोनों ओर की जाए, लेकिन ...