बिहारशरीफ, जून 16 -- एकंगरसराय, निज संवाददाता। स्थानीय बाजार में लगातार बिगड़ती यातायात व्यवस्था और सड़क जाम की समस्या से निपटने के लिए एकंगरसराय पुलिस ने अब सख्त रुख अपना लिया है। थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार झा ने चेतावनी दी है कि सड़क पर कहीं भी गलत तरीके से वाहन खड़े करने या यातायात बाधित करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। ऐसे वाहन चालकों का चालान काटा जाएगा और जरूरत पड़ने पर उनके वाहन भी जब्त किए जा सकते हैं। उन्होंने सभी लोगों से अपील की है कि वे अपनी गाड़ियों को केवल निर्धारित पार्किंग स्थलों पर ही खड़ा करें और यातायात नियमों का पूरी तरह से पालन करें। पुलिस टीम अब बाजार और भीड़भाड़ वाले इलाकों में लगातार निगरानी करेगी। नियमों का उल्लंघन करने वाले किसी भी व्यक्ति के खिलाफ बिना किसी भेदभाव के कठोर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दु...