प्रयागराज, जनवरी 19 -- प्रयागराज, प्रमुख संवाददाता। जिले में चलाए जा रहे मतदाता सूची के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान के तहत पता में गलती की वजह से अब नो मैपिंग वाले मतदाताओं की संख्या सात लाख 74 हजार 823 बढ़ गई है। अब जिले में 10 लाख 62 हजार 435 मतदाताओं को नोटिस दिया जाएगा। जिले के नो मैपिंग वाले मतदातओं की संख्या में इतना बड़ा इजाफा होने से जिला निर्वाचन कार्यालय में खलबली मच गई है। अब जिला निर्वाचन कार्यालय की ओर से सभी को नोटिस देने की तैयारी हो रही है। जिला निर्वाचन कार्यालय ने मतदाता सूची के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान के तहत नो मैपिंग वाले दो लाख 87 हजार, 612 मतदातओं को चिह्नित किया था। चिह्नित मतदातओं को नोटिस भेजने की प्रक्रिया शुरू हो गई थी। जिला निर्वाचन कार्यालय ने नए सिरे से जांच की तो सात लाख 74 हजार 823 नए मतदाता नो मै...