अररिया, सितम्बर 24 -- पलासी, (ए.सं) प्रखंड क्षेत्र के कुजरी गांव निवासी मोसोमात बीबी रुही ने देवर पर प्रताड़ित करने व विरोध करने पर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए पलासी थाना में देवर सहित चार लोगों के विरुद्ध नामजद केस दर्ज करायी है। इसमें देवर अबुलेश, शहजाद, बीबी अफसाना व बीबी दुलारी को आरोपित किया गया है। घटना बीते 18 सितम्बर रात की बतायी गयी है। पीड़िता के मुताबिक उनके पति का करीब छह वर्ष पूर्व निधन हो है। अब देवर तरह-तरह की धमकी देता है। 18 सितम्बर की मध्य रात्रि इन सबों ने उनके साथ मारपीट की। थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने बताया कि केस दर्ज कर पुलिस मामले की तहकीकात में जुट गयी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...