पीलीभीत, अगस्त 12 -- पीलीभीत। गांधी सभागार में डीएम ज्ञानेन्द्र सिंह ने आईजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त जनशिकायतों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने और फीडबैक में सुधार लाए जाने से संबंध में समीक्षा बैठक लेकर दिशा निर्देश दिए। बैठक के दौरान उन्होंने उद्यान विभाग, उद्योग विभाग, स्वास्थ्य विभाग, विकासखण्ड स्तर, विद्युत, नगर पालिका, तहसील स्तर पर लम्बित प्रकरणों, सड़क निर्माण, बैंक एवं खनन आदि विभागों की लम्बित शिकायतों का संज्ञान लिया। उन्होंने समस्त सम्बन्धित विभागाध्यक्षों को निर्देश दिए कि पोर्टल पर प्राप्त जन शिकायतों का गुणवत्तापरक एवं त्वरित निस्तारण किया जाए। उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण एवं जनसामान्य के शिकायतों के निस्तारण के प्रति उनकी संतुष्टि शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता ह...