प्रयागराज, अगस्त 26 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। बिजली विभाग अब उपभोक्ताओं को संतुष्ट करने के लिए हर शिकायत पर गंभीरता दिखाने लगा है। सोमवार को हेल्प लाइन नंबर 1921 पर मिलने वाली शिकायतों की जांच के लिए चीफ इंजीनियर राजेश खुद मौके पर पहुंचे और उनकी मदद कर उपभोक्ताओं से प्रतिक्रिया ली। इसी क्रम में स्मार्ट मीटर में बिल बढ़ने की सूचना भी फर्जी निकली। दरअसल, कई उपभोक्ताओं ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उनके यहां स्मार्ट मीटर लगते ही बिजली का बिल तेजी से बढ़ने लगा है। शिकायत करने वालों में झूंसी के कृष्णा शर्मा और नैनी के अविनाश दुबे के यहां बिजली विभाग की टीम जांच करने पहुंची। उपभोक्ताओं की संतुष्टि के लिए वहां पर दूसरा चेक मीटर लगाया गया। बाद में उपभोक्ताओं के सामने दोनों मीटर रीडिंग का मिलान किया गया तो उनमें कोई अंतर नहीं था। इससे साफ हो गय...