नई दिल्ली, नवम्बर 4 -- PhonePe Protect Tool: डिजिटल पेमेंट के जमाने में हर मिनट किसी नए फ्रॉड का नया तरीका सामने आ रहा है। PhonePe ने इस चुनौती को गंभीरता से लेते हुए एक नया फीचर लॉन्च किया है PhonePe Protect। इस नए टूल का उद्देश्य है यूर्स को गलत नंबर पर पैसे भेजने से पहले चेतावनी देना या ट्रांसफर रोकना, ताकि ऑनलाइन धोखाधड़ी की घटनाएं कम हों। PhonePe Protect को Department of Telecommunications (DoT) के 'Financial Fraud Risk Indicator (FRI)' डेटा के आधार पर विकसित किया गया है, जिससे ऐप प्लेटफॉर्म पर "बहुत उच्च जोखिम" (Very High FRI) और "मध्यम जोखिम" (Medium FRI) वाले नंबरों को ट्रैक किया जा सकेगा। अगर आपने हाल-ही में कोई "सस्पेक्ट नंबर" खोला है या UPI/QR कोड से पेमेंट करने की सोची है, तो यह फीचर आपके लिए खास मायने रखता है। PhonePe Protect...