पटना, दिसम्बर 9 -- गलत दिशा में चलने पर आमलोगों के वाहन का चालान कर दिया जाता है। लेकिन ऐसा करने पर पुलिस की गाड़ी पर कोई कार्रवाई नहीं होती। डाकबंगला चौराहा पर एक एसी ही घटना घटी। सोमवार की रात गलत दिशा से गश्ती गाड़ी आता देख एक महिला नाराज हो गई। वह गाड़ी में बैठी महिला सब इंस्पेक्टर (एसआई) से भिड़ गईं। महिला ने गलत दिशा से आने पर दुर्घटना की आशंका का हवाला दिया। इस दौरान दोनों के बीच करीब आधे घंटे तक जमकर बकझक हुई। बाद में महिला और पुलिस अधिकारी थाने पहुंची। वहां पुलिस अधिकारियों ने बीच-बचाव कर मामले को शांत करा महिला को थाना से वापस भेजा। थानेदार ने बताया कि इस संबंध में दोनों पक्षों में से किसी ने शिकायत नहीं की है। घटना सोमवार की रात करीब आठ बजे की है। वाहन सवार एक महिला डाकबंगला चौराहा पर रेड लाइट पर खड़ी थीं। तभी उन्होंने देखा कि ...