गंगापार, जनवरी 3 -- घूरपुर बाजार स्थित मुख्य चौराहे पर शुक्रवार की दोपहर अफरातफरी मच गई, जब गलत दिशा से आ रहे बारह चक्का ट्रक ने बोलेरो वाहन को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि बोलेरो के परखच्चे उड़ गए, लेकिन गनीमत रही कि बोलेरो में सवार सभी लोग बाल-बाल बच गए और किसी को चोट नहीं आई। हादसे के बाद चौराहे पर लंबा जाम लग गया, जिससे आवागमन बुरी तरह प्रभावित हो गया। स्थानीय लोगों का कहना है कि ट्रक चालक तेज गति से ट्रक लेकर आ रहा था, जिसकी वजह से यह दुर्घटना हुई। हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवाकर जाम खुलवाया। स्थानीय लोगों ने घूरपुर चौराहे को दुर्घटना संभावित क्षेत्र बताते हुए यहां स्थायी ट्रैफिक व्यवस्था, सीसीटीवी निगरानी और गलत दिशा व तेज रफ्तार वाहनों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।

हिंदी हिन्दु...