वाराणसी, जून 1 -- कछवांरोड (वाराणसी), संवाद। कछवांरोड चौराहे के ओवरब्रिज पर रविवार दोपहर करीब पौने 12 बजे गलत दिशा से आ रही बोलेरो ने बाइक सवार दो लोगों को टक्कर मार दी। हादसे में एक की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से जख्मी है। चालक बोलेरो समेत भाग निकला। भदोही के दुर्गागंज थाना क्षेत्र के हरदुआ रामनगर निवासी 55 वर्षीय छेदी सिंह और 41 वर्षीय सुभाष चन्द्र पांडेय राजातालाब से औराई की ओर जा रहे थे। ओवरब्रिज पर पहुंचे थे, तभी गलत दिशा से आ रही बोलेरो ने सामने से टक्कर मार दी। बाइक सवार दोनों गम्भीर रूप से घायल हो गए। ग्रामीणों की सूचना पर कछवांरोड चौकी प्रभारी गणेश पटेल और एसआई रामचंद्र यादव पहुंचे। छेदी सिंह को एम्बुलेंस से मिर्जापुर के कछवां बाजार स्थित सीएससी भेजा, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सुभाष चन्द्र का इलाज कछवांरोड स्...