झांसी, अप्रैल 23 -- झांसी। कार से जयपुर जा रहे कार सवार को गलत दिशा में आ रही पिकअप ने टक्कर मार दी। जिससे कार क्षतिग्रस्त हो गई। कार चालक ने पुलिस में मामला दर्ज करा दिया है। जयपुर के गायत्री नगर अजमेर रोड सोडाला निवासी मानवेन्द्र सिंह परमार पुत्र रविन्द्र सिंह परमार ने नवाबाद थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह 20 अप्रैल को गांव कांटी टीकमगढ़ से कार से जयपुर जा रहा था। रास्ते में दिगारा कानपुर रोड पर गलत दिशा से आ रही पिकअप गाड़ी ने तेज रफ्तार से उसकी कार में टक्कर मार दी। जिससे उसकी कार क्षतिग्रस्त हो गई। पुलिस ने मानवेन्द्र की शिकायत पर पिकअप गाड़ी चालक के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...