मिर्जापुर, सितम्बर 23 -- चुनार, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के चचेरी मोड़ पर सोमवार की दोपहर गलत दिशा से आ रही ट्रेलर ने ट्रैवलर बस में टक्कर मार दी। बस में सवार 12 श्रद्धालु जख्मी हो गए। पुलिस ने घायलों को सीएचसी चुनार में भर्ती कराया। महाराष्ट्र के नासिक से श्रद्धालु वाराणसी दर्शन पूजन कर वापस घर लौट रहे थे। पुलिस ने ट्रेलर चालक को हिरासत में ले लिया है। महाराष्ट्र के नासिक से एक ट्रैवलर बस दस दिन पूर्व श्रद्धालुओं को लेकर अयोध्या और वाराणसी काशी विश्वनाथ मंदिर दर्शन पूजन कराने के लिए निकली थी। बस में कुल 17 श्रद्धालु सवार थे। अयोध्या, प्रयागराज दर्शन के बाद वाराणसी पहुंचे। यहां काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन के बाद वापस घर लौट रहे थे। दोपहर चालक बस लेकर जैसे ही चुनार के चचेरी मोड़ के पास पहुंचा। तभी विपरीत दिशा से आ रह...