मिर्जापुर, अगस्त 19 -- ड्रमंडगंज, हिन्दुस्तान संवाद l थाना क्षेत्र के मिर्जापुर-रीवा राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित बरम बाबा मंदिर के आगे भलुअई घाट के सामने सोमवार की रात एक बजे के करीब मध्यप्रदेश की ओर से गलत लेने से आ रही कार व बोलेरो ट्रक से टकराते हुए पलट गई l हादसे में घायल मध्यप्रदेश के सीधी जिला निवासी कार चालक की मिर्जापुर मंडलीय अस्पताल पहुंचने पर मौत हो गई । मौके पर पहुंची पुलिस को जांच पड़ताल के दौरान बलेरो में नशीला कफ सीरप बरामद हुआ । पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के साथ ही मामले की विस्तृत जांच पड़ताल में जुट गई है l

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...