हापुड़, फरवरी 8 -- कोतवाली क्षेत्र के नेशनल हाईवे-9 स्थित एक मेडिकल कॉलेज के पास फ्लाई ओवर पर गलत दिशा से आ रही अल्टो कार ने दो वाहनों को टक्कर मार कर क्षतिग्रस्त कर दिया। अल्टो कार सड़क पर पलट गई। अल्टो कार में बैठी महिला सहित तीन लोग घायल हो गए। कार पलटने से हाईवे पर करीब बीस मिनट तक यातायात प्रभावित हो गया। सड़क हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने क्रेन की मदद से सड़क पर क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क किनारे खड़ा कर यातायात को सुचारू कराया गया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार जिला अमरोहा निवासी गौरव अपने रिश्तेदार लक्ष्मी के साथ दिल्ली की तरफ जा रहे थे। नेशनल हाईवे-9 स्थित एक मेडिकल कॉलेज के पास फ्लाई ओवर पर गौरव ने अपनी अल्टो कार को गलत दिशा में मोड़ कर वापस हापुड़ की ओर जाने लगे थे। गलत दिशा होने के कारण पहले तो गौर...