फरीदाबाद, जुलाई 2 -- पलवल। पुलिस की सख्ती के बाद भी लोग अपेक्षित रूप से ट्रैफ़िक नियमों की पालना नहीं कर रहे हैं। सबसे ज्यादा लोग गलत दिशा में वाहन चला रहे हैं। जून माह में हुए चालान की पुलिस रिपोर्ट में इसका खुलासा हुआ है। जिसमें कुल चालान 12991 हुए, जिनमें सबसे ज्यादा 5903 चालान गलत दिशा में वाहन चलाने के काटे गए। जो करीब 45 फीसदी हैं। बुधवार को जारी बयान में पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला ने यह जानकारी दी। चालान के रूप में ढाई करोड़ का जुर्माना पलवल पुलिस की तरफ से जारी जून माह की रिपोर्ट के मुताबिक ट्रैफिक नियमों की अनदेखी करने वाले 12,991 वाहन चालकों के चालान काटे। जिनकी जुर्माना राशि करीब ढाई करोड़ रुपये है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि 401 वाहन जब्त किए गए। गलत दिशा में वाहन चलाने के 5,903 मामलों के साथ ही बिना हेलमेट 1,559, ट्रिपल राइडिंग 1,...