नोएडा, अगस्त 14 -- नोएडा। जिले में गुरुवार को परिवहन विभाग की प्रवर्तन टीम ने जांच अभियान चलाया। इस दौरान गलत दिशा में दौड़ते मिले 26 वाहनों के चालान किए गए। प्रवर्तन टीम ने सेक्टर-37, 32, सेक्टर 16 समेत अन्य स्थानों पर जांच अभियान चलाया। प्रवर्तन टीम के अनुसार चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस भी निलंबित किए जाएंगे। ऐसे में चालकों से 45 दिन के लिए वाहन चलाने का अधिकार छिन जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...