बरेली, दिसम्बर 29 -- मीरगंज। हाईवे पर गलत दिशा में वाहन दौड़ने का सिलसिल थम नहीं रहा है। रविवार को गलत दिशा में दौड़ रही ईको ने बाइक में टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार घायल हो गया। रामपुर के मिलक थाना क्षेत्र में ठिरिया निवासी घनश्याम रविवार को मीरगंज की सप्ताहिक बाजार से सब्जी खरीदकर बाइक से घर लौट रहे थे। मीरगंज के पास हाईवे पर गलत दिशा में दौड़ रही ईको ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर घायल हो गए। ईको चालक ने घायल को अपनी गाड़ी से अस्पताल में भर्ती कराया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...