भागलपुर, सितम्बर 1 -- घोघा थाना क्षेत्र के एनएच 80 पक्कीसराय मिडिल स्कूल के समीप अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत हो गई। मृतक की पहचान लोदीपुर थाना क्षेत्र के जमसी गांव निवासी सत्येंद्र सिंह के पुत्र रोशन कुमार (25) के रूप में हुई है। घटना शनिवार की देर रात 11 बजे की है। रोशन पीरपैंती से अपने घर जमसी आ रहा था। ट्रक ने गलत दिशा में जाकर बाइक सवार को रौंद दिया। जिससे बाइक सवार रोशन की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची घोघा थाना की पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। सूचना पर पहुंचे मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था। मृतक की पत्नी प्रिया कुमारी रो-रोकर बेहोश हो जा रही थी। मृतक अपने पीछे एक वर्ष की बेटी राशि कुमारी को छोड़ गया है। घोघा थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को स...