रांची, जून 8 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। चतरा के पिपरवार प्रोजेक्ट में फर्जी दस्तावेज के आधार पर नौकरी लेने के मामले में दर्ज केस की समीक्षा आज सीआईडी करेगी। सीआईडी के एएसपी दीपक कुमार को मामले में जांच का आदेश डीजीपी अनुराग गुप्ता ने दिया है। जिसके बाद दीपक कुमार ने इस केस में टंडवा थाने के अनुसंधान पदाधिकारी व थानेदार को सारे जांच संबंधी दस्तावेज, केस डायरी के साथ तलब किया है। सोमवार को सीआईडी मुख्यालय में केस की समीक्षा होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...