मुजफ्फरपुर, जनवरी 25 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। खबड़ा के रहने वाले डॉ. अजय कुमार शर्मा ने सदर थाने में रविवार को एक एफआईआर दर्ज कराई है। इसमें उन्होंने अपनी छोटी बेटी मुस्कान कुमारी की गलत दवा खिलाकर जान ले लेने का आरोप उसके ससुराल वालों पर लगाया है। उन्होंने पुलिस को बताया कि मुस्कान की शादी वर्ष 2023 में जहानाबाद के काको थाना क्षेत्र के महमदपुर निवासी प्रभात कुमार से कराई थी। बीते दिनों दामाद, उसके पिता, मां, भाई और एक भौजाई ने मुस्कान को इलाज के नाम पर गलत दवा दे दी। इससे उसका लिवर खराब होने के साथ जॉन्डिस हो गया। उसे दिल्ली के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां 20 जनवरी को उसकी मौत हो गई। इधर, सदर थानेदार अस्मित कुमार ने बताया कि मामले में एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडी...