लखीमपुरखीरी, अगस्त 13 -- बरवर नगर पंचायत में शान द्वारा संविदा भर्ती प्रक्रिया पर रोक होने के बाद भी गलत तरीके से कंप्यूटर ऑपरेटर की संविदा नियुक्ति को विभाग के कर्मचारी ने अवैधानिक बताते हुए डीएम खीरी समेत नगर विकास राज्य मंत्री को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है। नगर पंचायत में आउटसोर्सिंग पर काम कर रहे अमर राठौर ने बताया कार्यालय में कंप्यूटर ऑपरेटर के पद पर काम कर रहे व्यक्ति ने 28 मार्च 2013 को 5 हजार रुपया मानदेय पर कार्य करने का शपथ पत्र लगाया गया है। जबकि उसकी नियुक्ति अवैधानिक तरीके से तत्कालीन अध्यक्ष और अधिशासी अधिकारी ने संविदा पर नियुक्त की थी। जबकि शासन द्वारा वर्ष 2000 संविदा प्रक्रिया पर रोक लगा दी थी। ऐसे में तैनात कर्मचारियों का वेतन भुगतान 20 हजार रुपया प्रतिमाह पालिका के फंड से अवैध तरीके से किए जाने का शपथ पत...