कन्नौज, मई 18 -- कन्नौज, संवाददाता। किसी भी दशा में शिकायत का निस्तारण अधिकारी कर्मचारी निर्धारित समय सीमा के पश्चात् न किया जाए। यदि किसी ने गलत तरीके से शिकायत का निस्तारण किया गया तो सम्बन्धित के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी। आगामी सम्पूर्ण समाधान दिवस से 03 दिन पूर्व ही सभी शिकायतों का गुणवत्तापरक निस्तारण कर आख्या उपलब्ध करायी जाये।यह निर्देश जिलाधिकारी आशुतोष मोहन अग्निहोत्री ने सदर तहसील में सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान अधिकारियों को दिए। सम्पूर्ण समाधान दिवस में राजस्व विभाग की 33, पुलिस विभाग की 36, विकास विभाग की 04, व अन्य विभागों की 25 कुल 98 शिकायतें प्राप्त हुई। मौके पर 8 प्रकरणों का निस्तारण हुआ l इस दौरान रामप्रकाश पुत्र रामेश्वर निवासी कासिमपुर परगना व ने नाम शुद्ध किये जाने के सम्बन्ध में शिकायती प्रार्थना पत्र प्रस्...