फरीदाबाद, जून 2 -- फरीदाबाद, संवाददाता। गलत तरीके से ऑटो चलाने का विरोध करने पर एक ऑटो चालक ने अपने साथियों के साथ मिलकर एक अन्य ऑटो चालक के साथ मारपीट कर घायल कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। संजय कॉलोनी सेक्टर-23 निवासी दीपक ने बताया कि वह अपने ऑटो को एक नंबर से सोहना मोड़ तक चलाता है। 31 मई की सुबह एक ऑटो चालक ने अपना ऑटो लाकर उसके आगे से कट मारा। जब उसने विरोध किया तो उसने उसके साथ हाथापाई कर दी। इस दौरान किसी तरह वह अपनी जान बचाकर वहां से भाग लिया। जब वह 33 फुट रोड पर पहुंचा तो वहां वह ऑटो चालक अपने चार-पांच साथियों के साथ मौजूद था। आरोप है कि उन्होंने उसका ऑटो रूकवाया और उसके साथ मारपीट कर बुरी तरह घायल कर दिया। उसे चेतावनी दी कि आज तो वह बच गया और आगे ऐसी हरकत की तो वह उसे जान से मार देंगे। इस बीच लोग जमा हो गए,जिन्हें देखकर...