रांची, फरवरी 17 -- इटकी, प्रतिनिधि। मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना का गलत तरीके लाभ लेनेवाली महिलाओं से सम्मान राशि वापस ली जाएगी। इसके लिए प्रशासन ने जांच शुरू कर दी है। बीडीओ प्रवीण कुमार ने बताया कि डीसी के निर्देश पर अयोग्य लाभुकों की जांच के लिए अधिकारियों की एक टीम गठित की गई है। जांच टीम मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के मानक के अनुसार सभी पहलुओं पर अयोग्य लाभुकों की जांच करेगी। अयोग्य लाभुक समय सीमा के अंदर राशि लौटा दें अन्यथा उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई के साथ सम्मान राशि की वसूली की जाएगी। इसके अतिरिक्त एक ही बैंक खाता से कई महिलाओं द्वारा सम्मान योजना का लाभ उठाने का मामला सामने आया है। इटकी में मंईयां सम्मान योजना के 12,635 लाभुक हैं। इसके तहत वे महिलाएं जो सरकारी नौकरी कर रही हैं या उनके पति सरकारी नौकरी में हैं वे इस योजना...