भभुआ, मई 25 -- पेज चार की खबर गलत तरीके से धन संग्रह न करें, इसका रिटर्निंग ठीक नहीं होगा : जियर स्वामी जीवन एक ऐसा औषधि है, जिससे मानव का कल्याण हो जाता है रामपुर प्रखण्ड के बसिनी गांव में चल रहा श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ रामपुर, एक संवाददाता। गलत तरीके से धन कभी भी संग्रह न करें, क्योंकि इसका रिटर्निंग ठीक नहीं होगा। गलत तरीके से धन संग्रह का प्रभाव आप पर पड़े या न पड़े आने वाले पिढिंयो पर जरुर पड़ेगा। इसलिए कभी भी गलत तरीके से धन संग्रह न करें। उक्त बातें बसिनी गांव में चल रहे श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ के तीसरे दिन त्रिदण्डी स्वामी जी महाराज के परम शिष्य जियर स्वामी जी महाराज ने शनिवार की रात्रि में कथा के दौरान कही। उन्होने यह भी कहा कि अगर कोई ब्यक्ति अन्याय,अनिती, दुराचार, अधर्म का जीवन जी रहा है। उसको इस बात कि समझ नहीं आ रहा है त...