देवघर, मई 4 -- मधुपुर। स्थानीय विधायक सह सूबे के कैबिनेट मंत्री डॉ. हफीजुल हसन पथरचपटी रोड अवस्थित सभागार में भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी मधुपुर अनुमंडल शाखा के कार्यकारिणी चुनाव में जीतकर आने वाले 25 सदस्यों को बधाई देते हुए शुभकामनाएं दी। मौके पर मंत्री ने कहा कि इसके पूर्व मनोनयन से यह सोसाइटी चल रहा था। मधुपुर में भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी शाखा के फाउंडर सदस्यों में उनके पिता हाजी मो. हुसैन अंसारी, परमेश्वर लाल गुटगुटिया जैसे लोग शामिल रहे हैं। जरूरतमंद लोगों और मेधावी छात्र-छात्राओं के लिए रेडक्रॉस सोसाइटी मधुपुर मिसाल बने, इसमें हर तरह से मदद करने को तैयार हूं। सभी मिलकर नया मधुपुर बनाने का प्रयास करें। सिर्फ नगर क्षेत्र में सोसाइटी सीमित नहीं रहे, ग्रामीण क्षेत्रों में भी सेवा का काम हो। गरीब मेधावी छात्र-छात्राओं को आगे पढ़ने में मदद कर...