देवरिया, जून 18 -- रुद्रपुर, देवरिया, हिन्दुस्तान संवाद। गलत तरीके से जारी एक निवासी प्रमाण पत्र को एसडीएम हरिशंकर लाल ने निरस्त कर दिया है। जबकि उसी निवास प्रमाण पत्र पर बाल विकास परियोजना में आंगनबाड़ी कार्यकर्ती के रूप में चयन भी हो गया था। कुछ दिनों पूर्व बाल विकास परियोजना विभाग में आंगनबाड़ी कार्यकर्ती पद के लिए चयन हुआ था। जिसमें रुद्रपुर विकास खण्ड के ग्राम पंचायत रामचक गांव के राजस्व गांव जोत बनकट दूधनाथ गांव में पूजा यादव पुत्री दिनेश यादव का चयन किया गया था। जिसके बाद दूसरी अभ्यर्थी दीपशिखा निषाद पुत्री पियूष निषाद ने उनकी नियुक्ति को फर्जी बताते हुए चैलेंज कर दिया। जिसमें उसने आरोप लगाया था कि कुमारी पूजा यादव अमौनी खास गांव की रहने वाली हैं, उन्होंने आवेदन जोत बनकट दूधनाथ से किया था। जिसके लिए उन्होंने गलत तरीके से जोत बनकट दूध...